मुजफ्फरपुर, जून 13 -- मुजफ्फरपुर। शहर की सांसों में जहरीली हवा न घुले, इसके लिए पर्यावरण प्रहरी सजग हैं। वसुधा कल्याण आश्रम के तहत पौधरोपण के जरिये अनवरत कोशिशें कर रहे हैं। इनका कहना है कि हमारे अभियान को प्रशासन का साथ मिले तो छोटे-छोटे प्रयास बड़े बदलाव का वाहक बन सकते हैं। इन्होंने चिंता जतायी कि मानक 21 फीसदी की जगह मुजफ्फरपुर में हरित क्षेत्र महज पांच प्रतिशत है। प्रशासन के स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम तो चलाए जा रहे हैं, लेकिन देखरेख के अभाव में पेड़ बनने से पहले ही पौधे मुरझा जा रहे हैं। पौधरोपण के साथ इसके संरक्षण को लेकर भी जागरूकता मुहिम चलाई जाए। इसमें हमलोगों को भी जोड़ा जाए तो ये समेकित प्रयास जिले में हरियाली के दायरे को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हो सकता है। पर्यावरण संरक्षण को समर्पित वसुधा कल्याण आश्रम ने शहर में पर्यावर...