पीलीभीत, जून 13 -- पीलीभीत, संवाददाता। कंपोजिट स्कूल बरहा में भारत विकास परिषद की बाल संस्कारशाला का समापन हो गया। बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन के दिन बच्चों में कला और पर्यावरण के प्रति रुचि जागृत करने के लिए पर्यावरण प्रतियोगिता कराई गई। मुख्य अतिथि बीएसए अमित कुमर सिंह, भारत विकास परिषद के पदाधिकारी डॉ.अनिल सक्सेना रहे। भारत विकास परिषद के मुख्य पदाधिकारी द्वारा प्रतियोगिता में विजयी रहने वाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. शशिबाला गुप्ता ने कार्यशाला में किए गए कार्यों की संक्षिप्त में रूपरेखा प्रस्तुत की। अध्यक्ष रवि शर्मा ने आभार जताया। इस मौके पर विनोद गुप्ता, जगदीश सक्सेना, डॉ. वीके सिंह, डॉ. अनुरीता सक्सेना, डॉ.विनय गुप्ता, संजय बंसल, लक्ष्मीकान्त शर्मा, अनिल मैनी आदि संस्था के पदा...