प्रयागराज, मई 21 -- उत्तर मध्य रेलवे की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 22 मई से पांच जून 2025 तक पर्यावरण पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके तहत एक जून को एक लाख से अधिक पौधे रोपे जाएंगे। यह पखवाड़ा महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी तथा प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनिमेष कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में और रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार आयोजित किया जा रहा है। संचालन मुख्य पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक शिवाजी कदम की समन्वय में किया जाएगा। 22 मई को पखवाड़े की शुरुआत साइकिल जागरूकता रैली से होगी। इस वर्ष के पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषण का अंत के अनुरूप स्टेशनों पर कपड़े के थैले व स्टील की बोतलें वितरित की जाएंगी। स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर नियंत्रण हेतु जांच की जाएगी। साथ ही जागरूकता कार्यक्रम, ...