सीतामढ़ी, जून 6 -- सीतामढ़ी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग की ओर से पुनौरा के नजदीक स्थित फ्रंटएज स्टडी स्कूल के परिसर में पौधारोपण के अलावा कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम रिची पाण्डेय के अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी डॉ.अमिता राज, विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुरंजना भारद्वाज आदि ने संयुक्त रूपा से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान 'हरियाली का वादा, लोकतंत्र का इरादा' थीम पर आधारित 'मतदाता वृक्षारोपण अभियान' एवं "एक वोट, एक पौधा अभियान" भी इस अवसर पर आरंभ किया गया। इस अभियान के तहत नव मतदाता, महिला मतदाता, युवा, दिव्यांगजन सहित सभी वर्गों को न सिर्फ पर्यावरणीय जिम्मेदारी से जोड़ा गया, बल्कि उन्हें लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी के लिए भी प्रेरित किया गया। डीएम रिची पाण्डेय ने कहा कि विश्व पर्याव...