हरिद्वार, जून 5 -- हरिद्वार। स्पर्श गंगा ने गंगा दशहरा और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एंजेल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पौधरोपण किया। प्रधानाचार्य रश्मि चौहान ने कहा कि प्रकृति हमारे जीवन का आधार है। प्रत्येक पेड़, जल की बूंद और जीव हमारे अस्तित्व से जुड़े हैं। उन्होंने पेड़ लगाने, जल संरक्षण और प्लास्टिक के कम उपयोग का आह्वान किया। डॉ. चित्रा शर्मा ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर रीमा गुप्ता, कनक आत्रे, रिद्दीश्री राजवंश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...