चतरा, जून 6 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। विश्व पर्यावरण दिवस व गंगा दशहरा के मौके पर नमामि गंगे के तहत सिमरिया प्रखंड के इचाक कला बेलगड़ा में फल्गु उद्गम स्थल पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीसी कृतिश्री ने वृक्षारोपण कर किया। इस मौके पर अतिथि आगंतुक और जनप्रतिनिधियों को झारखंडी परंपरा के तहत फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। नमामि गंगे के तहत राज्य स्वच्छता मिशन कार्यक्रम के तहत गंगा की सहायक नदी निरंजना के संरक्षण हेतु जिला प्रशासन द्वारा काफी तत्परता दिखाई जा रही है। कार्यक्रम के पूर्व लोगों में जागरूकता लाने के लिए डीसी कृतिश्री की नेतृत्व मे स्कूली बच्चे, जेएसपीएल के सदस्य और आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ मिलकर प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी के बाद उद्गम स्थल पर उमड़ी भीड़ ने फल्गु (निरंजना ) नदी के संरक्षण के लिए श्...