हरिद्वार, जून 5 -- हरिद्वार। विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वर्गाश्रम संस्कृत विद्यालय की ओर से गीता आश्रम में पौधरोपण और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार, संस्कृत शिक्षा निदेशक आनंद भारद्वाज, उत्तराखंड संस्कृत विवि के कुलपति दिनेश चंद्र शास्त्री, कुलसचिव गिरीश अवस्थी आदि ने रुद्राक्ष के पौधे लगाए और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। संस्कृत साहित्य में पर्यावरण चिंतन विषय पर आयोजित संगोष्ठी में वक्ताओं ने विचार रखे। इस अवसर पर सुशील नौटियाल, हर्षानंद उनियाल, सतीश जोशी, चक्रपाणि, मैठाणी, प्रधानाचार्य विनायक भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...