धनबाद, जून 5 -- बरोरा । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आर्यदेव समर्पण सेवा फाउंडेशन द्वारा श्री श्री राम राज मंदिर चिटाहीधाम परिसर में गुरुवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद सांसद के भतीजा सह एटक के वरीय नेता खुशवंत कुमार उपस्थित रहे। जिन्होंने मंदिर परिसर में फलदार और औषधियुक्त पेड़ के दर्जनों पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मुख्य अतिथि खुशवंत कुमार ने कहा कि धरती को हरा-भरा रखना हम सभी का सामूहिक जिम्मेदारी है। वृक्ष हमारे जीवन के रक्षक हैं, इनका संरक्षण ही भविष्य की सुरक्षा है। फाउंडेशन के सचिव रमेश महतो की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में मंदिर कमिटी के सदस्य राहुल महतो, अजय महतो विकास तथा सूरज भी सक्रिय रूप से शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...