मिर्जापुर, जून 5 -- मिर्जापुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केबीपीजी के सभाकक्ष में संगोष्ठी और परिसर में शिक्षकों ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर डॉ. एसएन सिंह ने कहा ग्लोबल वार्मिंग की बढ़ती समस्या के कारण मौसम चक्र बुरी तरह प्रभावित हो रहा है, जिसे केवल वृक्ष ही नियंत्रित कर सकते हैं। इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाएं। डॉ. रोशनी ने कहा वृक्ष हमारे जीवन के लिए उपयोगी होते हैं l इनसे पर्यावरण भी संतुलित रहता है। इस अवसर पर डॉ. रामदास, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, डॉ. इंद्रजीत सिंह और छात्रों ने परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया। पर्यावरण को बचाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...