मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर संस्कृति शाखा की ओर से शनिवार को पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शाखा के सदस्यों ने साहू पोखर स्थित एक स्कूल के बच्चों के बीच चित्र लेखन प्रतियोगिता करवाई। प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में कराई गई। इसमें लगभग 180 बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों में पेपर एवं कलर पेंसिल शाखा की ओर से दी गई थी। सभी बच्चों ने अच्छे चित्र बनाए। अंत में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को पुरस्कार बांटा गया। मौके पर शाखा अध्यक्ष पूजा केजरीवाल, शाखा सचिव नेहा अग्रवाल, प्रियंका तुलस्यान, पूजा खेतान, राखी खेतान, मेघा शिष्का, गरिमा अग्रवाल व मीडिया प्रभारी नेहा गौतम अग्रवाल उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...