गढ़वा, जून 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में पर्यावरण दिवस के मौके पर एक सामूहिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। उसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने 10 यूनिट रक्तदान किया और परिसर में पौधारोपण कर सामाजिक व पर्यावरणीय जिम्मेदारी निभाई। महाविद्यालय की एनसीसी इकाई ने 44 झारखंड बटालियन के तहत रक्तदान कर लगातार दूसरी बार जीवनदान प्रमाणपत्र प्राप्त किया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवक व छात्र सक्रिय रूप से शामिल थे। मौके पर रक्तदान करने वालों में एनसीसी कैडेट प्रिया ओझा, अंजलि कुमारी, स्नेहा कुमारी, मुस्कान कुमारी, खुशबू कुमारी, राज कुमार, राजन कुमार, अमित प्रजापति, पप्पू कुमार शामिल हैं। मौके पर प्राचार्य डॉ. जगदीश्वर पांडेय ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल हमारे विद्यार्थियों की सेवा भावना और सामाजिक जिम्मेदारी क...