बागपत, जून 6 -- खेकड़ा ब्लॉक परिसर में गुरुवार को प्रमुख रश्मि धामा ने पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाए ओर उनकी देखभाल करें, जिससे धरा हरी-भरी बने रहे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति कठिन चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें प्रकृति के साथ समन्वय व संवाद बनाना पड़ेगा। इस समन्वय व संवाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम दिया है। कहा कि एक जुलाई से सात जुलाई तक 'वन महोत्सव' मनाया जाएगा। इस मौके पर सभी लोग अपने-अपने आंगन और खूली जगहों पर पौधारोपण करें। वहीं, गंगा दशहरे पर उन्होंने मीठे जल का वितरण किया। कहा कि आज पावन तिथि है। आज ही के दिन मां गंगा का अवतरण हुआ था। इस मौके पर काफी लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...