कोडरमा, मई 28 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। एकल अभियान अंचल कोडरमा का मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग शिव मुहल्ला आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को हुआ। बैठक में 30 गांवों की आचार्यों ने भाग लिया। बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ता संतोष कुमार, बजट विभाग प्रमुख व कोडरमा के अंचल प्रमुख ने पिछले माह की किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। सभी आचार्यों को पाठ्यक्रम के अनुसार विद्यालयों चलाने और पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सभी केंद्र पर आयोजन करने की बात कही गई। साथ में अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक अरविंद कुमार ने वार्षिक परीक्षा की रिजल्ट तैयार कैसे करना है, इसकी विस्तृत जानकारी दी। साथ ही प्रतिदिन होने वाला आयुष मंत्रालय के द्वारा योगा और हर्बल रेडमी की आभाषी कक्षा में सभी लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित...