देहरादून, जून 5 -- नैनीताल बैंक क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून की ओर से गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण और हरित पहल को बढ़ावा देने के लिए पर्यावरण दिवस रैली का आयोजन किया गया। रैली में आसपास की शाखाओं के शाखा प्रबंधकों एवं बैंक कर्मचारियों ने भाग लिया। लोगों को वनों की कटाई, जलवायु परिवर्तन, प्लास्टिक प्रदूषण, जल संरक्षण जैसे गंभीर पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूक किया गया। रैली में प्रतिभागियों ने विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम से जुड़े बैनर उठाए और नारे लगाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...