हजारीबाग, अक्टूबर 6 -- टाटीझरिया, प्रतिनिधि। टाटीझरिया के दुधमटिया पर्यावरण मेले की 31वीं वर्षगांठ आज मनाया जाएगा। सोमवार को हज़ारीबाग कनहरी से दूधमटिया तक साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई। यह जागरूकता रैली दिनेश खंडेलवाल, डॉ खेमलाल महतो और मुरारी सिंह के नेतृत्व में निकाली गई। इस साइकिल रैली में स्कूली और कॉलेज के बच्चों ने भी भाग लिया। साईकिल यात्रा कनहरी हज़ारीबाग से निकलकर दुधमटिया वन पहुंचा । दूधमटिया पहुंचने पर वन्य प्राणी सुरक्षा समिति की ओर से इनका जोरदार स्वागत किया गया। जागरूकता रैली को सिलवार, मेरु, हुटपा, झुमरा, पेटो, दारू, जबरा, पिपचो में स्वागत किया गया। मंगलवार को वन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस वन महोत्सव में हजारों महिला पुरुष पहुंचेंगे जो जंगल और वन्य जीवों को बचाने का संकल्प लेंगे। टाटीझरिया के एनएच-522 के किनारे दूधमटिय...