गाज़ियाबाद, जून 1 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में वेव सिटी स्थित हाईटेक वर्ल्ड स्कूल की तरफ से रविवार को साइकिल स्प्रिंट शो डाउन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 400 विद्यार्थियों ने साइकिल चलाकर बेहतर स्वास्थ्य और पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में पांच साल से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों ने तीन वर्गों में हिस्सा लिया और जोश तथा उत्साह के साथ साइकिल चलाकर ने केवल प्रतिभा का प्रदर्शन किया बल्कि लोगों को पर्यावरण जागरूकता तथा स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया। चीफ एडमिन अखिलेश वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में साइकिलिंग के प्रति रुचि एवं जागरूकता बढ़ाना, उन्हें स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना तथा उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करना था। स्कूल निदेशक विहंग गर्ग...