गया, नवम्बर 17 -- पर्यावरण जागरूकता का संदेश लेकर पटना से दीपक कुमार श्रीलंका के लिए साइकिल से रवाना हुए। 15 नवंबर से शुरू की गई यात्रा के दौरान वह सोमवार को गया एलआईसी शाखा वन चंदौती पहुंचे। वहां मुख्य प्रबंधक लक्ष्मण सिंह के साथ संयुक्त रूप से परिसर में पौधरोपण किया। इसके बाद वह आगे यात्रा के लिए निकल पड़े। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 50 दिनों की है। यह यात्रा 15 नवंबर से शुरू की है और पांच जनवरी को एलआईसी पटना शाखा टू कार्यालय में वह ज्वाइन कर लेंगे। उन्होनें बताया कि वह उच्च वर्गीय सहायक के पद पर पटना टू एलआइसी कार्यालय में कार्यरत हैं। ऐसे मूल रूप से वह वैशाली के देशरी के रहने वाले हैं। पहले भी साइकिल से वैष्णोदेवी की कर चुके हैं यात्रा दीपक कुमार (50) ने बताया कि इसके पहले 15 फरवरी 2025 को पटना से वैष्णोदेवी तक साइकिल की यात्रा 28 दि...