मेरठ, अक्टूबर 12 -- सरधना। पर्यावरण धर्म समिति द्वारा गांधी जयंती पर कराई गई पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता का शनिवार को पुरुस्कार वितरण समारोह सेंट जोजेफ गर्ल्स इंटर कालिज में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद हरेंद्र मलिक रहे। चार वर्गो में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन अली शाह ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए सांसद हरेंद्र मलिक ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया ऒर भविष्य आगे बढ़ने के लिए शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण एक बहुत अहम विषय है, जिसपर जनता को जागरुक होने की आवश्यकता है। अति विशिष्ट अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने सभी विजेताओं को बधाई दी। इसके अलावा ईओ सरधना दीपिका शुक्ला, रिहानुद्दीन फ्लावदा, ऐनुद्दीन शाह, चौ. वेदपाल सिंह एडवोकेट, समर कुरैशी, ...