शामली, जुलाई 4 -- चौसाना। ज्योति बा फुले इंटर कॉलेज में गुरुवार को पर्यावरण को शुद्ध बनाने और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने शुद्ध हवा के लिए वायु मित्र प्रतिज्ञा ली। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग भारत सरकार द्वारा निर्देशों के अनुपालन में ज्योति बा फुले इंटर कॉलेज में प्रार्थना सभा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को शुद्ध हवा के लिए वायु मित्र प्रतिज्ञा दिलाई गई। इनमें पेड़ लगाने, कचरे का सही तरीके से वियोजन करने, जैविक कचरे से खाद बनाने, सड़क की धूल कम करने और सूखे पत्तों को जलाने से रोकने के लिए विशेष जोर दिया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ...