बलरामपुर, जुलाई 4 -- बलरामपुर, संवाददाता। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास अवध प्रांत के तत्वाधान में न्यास की स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन बलरामपुर फर्स्ट और अभ्युदय योजना के संयुक्त तत्वाधान में डायट के सभागार में किया गया। कार्यशाला का विषय पर्यावरण संरक्षण में जनमानस की भूमिका रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एमएलके पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें मिल जुलकर इस जिम्मेदारी को निभाना चाहिए। उन्होंने यह आह्वान किया कि सभी को प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए, इसके स्थान पर पर्यावरण के अनुकूल चीजों को प्रयोग में लानी चाहिए। उन्होंने न्यास के कार्यों के विषय में भी विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सर्वेश सिंह व अभ्युद...