अररिया, जून 6 -- विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जीविका दीदियों ने किया पौधरोपण अररिया, संवाददाता विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अररिया जिले की जीविका दीदियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपनी प्रतिबद्धता दुहराई। इस मौके पर जीविका दीदियों ने संकुल स्तरीय संघों और ग्राम संगठनों में भी पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण के संदेश को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। पर्यावरण के प्रति लोगों की लापरवारी की वजह से आज पर्यावरण में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है। जिसके कारण लोगों को कई तरह की परेशानी होने लगी है। ऐसे में इन परेशानियों से बचने के लिए पर्यावरण का स्वच्छ रहना बेहद जरूरी है। पर्यावरण को साफ और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए वृक्षारोपण नितांत आवश्यक है। अगर घर के आस-पास समुचित वृक्षारोपण की जाए तो वहां का वातारण निश्चित रूप से स्वच्छ...