बिजनौर, सितम्बर 23 -- कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, बिजनौर में 'सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत एक विशेष पौधरोपण अभियान का आयोजन ईको क्लब द्वारा किया गया। पौधारोपण अभियान के माध्यम से सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य पर्यावरण को स्वच्छ रखना, वायु प्रदूषण कम करना और जलवायु संतुलन बनाए रखना है। यह अभियान भारत के समस्त नागरिकों को स्वच्छ, स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है, जो देश के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है इस अवसर पर कॉलेज के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पौधारोपण अभियान में मुख्य अतिथि रेडियो सचिव स्वाति वीरा महाजन रहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। पौधे हमारे जीवन की अमूल्य निधि है। वे पर्यावरण संरक्षण में सहायक है। संस्था क...