बिजनौर, अप्रैल 23 -- वालिया ग्लोबल एकेडमी में पृथ्वी दिवस मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में 50 से अधिक पौधे रोपित कर पर्यावरणसंरक्षण का संदेश दिया साथ ही धरती मां की देखभाल तथा पर्यावरण को स्वच्छ हरा भरा रखने की शपथ भी दिलाई। मंगलवार को वालिया ग्लोबल एकेडमी में पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बाल-बाटिका के बच्चे अनाया, आयजा, अयोश, शिवांग, राधिका, वर्णिका, प्रतिष्ठा और अहाद ने कविता सुनाई। वैष्णवी, महिमा, जाहावी, आयशा, नित्या, शिवांशी, सिद्‌ध, ध्रुविका आदि छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। कक्षा पांच के छात्र जयंत तथा कक्षा आठ की छात्रा ने पृथ्वी दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से धरती बचाओ, जीवन बचाओं का संदेश दिया। पर्यावरण को स्वच्छ हरा भरा रखने की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश तिवारी ...