मुरादाबाद, मई 27 -- राजकीय महाविद्यालय भोजपुर में 27 मई को योग से संबंधित गतिविधियों की श्रृंखला में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत योग अभ्यास के साथ-साथ पौधरोपण, प्लास्टिक मुक्ति अभियान तथा स्वच्छता अभियान जैसे महत्वपूर्ण गतिविधियों को संपन्न किया। कार्यक्रम का संचालन और आयोजन वंदना भारती द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार ने कार्यक्रम का निर्देशन और अध्यक्षता की। प्राचार्य डॉ. कुमार ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। पौधरोपण द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया, वहीं प्लास्टिक मुक्ति और स्वच्छता अभियान के माध्यम से स्वच्छ और सतत जीवनशैली अपनान...