सहारनपुर, जुलाई 31 -- बेहट बुधवार को कस्बे के जनता इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एक दिवसीय वृक्षारोपण शिविर का आयोजन किया। शिविर में बोलते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र ने कहा कि सभी स्वयंसेवी विद्यार्थी अपने आसपास के पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अपने खेतों, घरों तथा सार्वजनिक स्थानों पर अधिक से अधिक पेड़ पौधों का रोपण करने के साथ उनकी देखभाल करने का संकल्प ले, ताकि आज के मशीनरी युग में फैलने वाले वायु प्रदूषण को कम किया जा सके। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जनता इंटर कॉलेज बेहट के कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार गौतम के निर्देशन में स्वयं सेवकों ने अनेक फल, शुद्ध वायु, छाया, इमारती लकड़ी, औषधियां आदि उपयोगी वस्तुएं देने वाले पौधों जैसे- नींबू, सहजन, आंवला, नीम, पीपल, बरगद, जामुन आदि का विद्यालय परिसर में रोपण किया। इस अव...