सीतामढ़ी, अगस्त 2 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डुमरा प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय सुहई मालिकाना में शुक्रवार को ' एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में बच्चों ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानाध्यापक दीनानाथ सिंह एवं यूथ क्लब के अध्यक्ष शिव कुमार ने किया। मौके पर सभी शिक्षकों एवं सभी वर्ग के छात्रों ने अपने मां के नाम से एक-एक पौधा विद्यालय परिसर में लगाया। बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। विद्यालय में पेड़ लगाने के लिए जगह का अभाव हो गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। लोगों ने इस तरह के कार्यक्रम को काफी सराहा । प्रधानाध्यापक ने बच्चों को बताया कि पेड़ पौधे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए बेहद आवश्यक हैं। अगर पेड़ पौधे नहीं हो तो मानव जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। मौके पर शि...