बेगुसराय, नवम्बर 8 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मेघराज मेमोरियल बीएड कॉलेज फुलवड़िया में शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। महाविद्यालय के सचिव नवीन कुमार व विद्यार्थियों की ओर से पौधरोपण किया गया। नवीन कुमार ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे पर्यावरण की आत्मा हैं। उनके बिना हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ नहीं रख सकते है। यदि हमें अपने पर्यावरण को बचाना है, हम सभी को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं यथा रितु, शादमा, सुषमा, मुस्कान, अमृति, वर्षा, वंदना, प्रीति, अश्विनी, नीतीश, प्रिंस, स्वपनिल एवं अन्य ने अध्यापकों के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता दिखाई। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। मौके पर प्रबंधन समिति के सदस्य शशांक शेखर, सुमन शेखर , श्रेया, सहायक प्रो....