हरिद्वार, जुलाई 4 -- पर्यावरण संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सबका नैतिक कर्तव्य है। यह बात बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार ने शुक्रवार को पर्यावरण जागरूकता माह के समापन समारोह में कही। शुक्रवार को बीएचईएल में 5 जून से 4 जुलाई तक चलाए गए पर्यावरण जागरूकता माह का समापन नवीन अभियांत्रिकी सभागार में एक भव्य समारोह के साथ हुआ। समारोह का शुभारंभ महाप्रबंधक रंजन कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का बढ़ता उपयोग, अपशिष्ट प्रबंधन की कमी और उपभोक्ता स्तर पर जागरूकता का अभाव पर्यावरण के लिए गंभीर चुनौती बनते जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...