बलरामपुर, अप्रैल 22 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिला मुख्यालय के सनबीम्स पब्लिक स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने पर्यावरण जागरूकता एवं निबंध के साथ सुंदर पोस्ट बनाकर अपनी नन्हीं प्रतिभा के माध्यम से पर्यावरण को हरा भरा रखने का संदेश दिया। विद्यालय प्रबंधक विकास सिंह राठौड़ ने बच्चों के साथ पौधरोपण कर उन्हें पर्यावरण संरक्षित रखने का संकल्प दिलाया। कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को प्रदूषण से बचाते हुए हरियाली को बनाए रखना है। उन्होंने छात्रों को अपने आसपास के खाली स्थानों पर अधिक से अधिक पौधे लगाकर पेड़ बनने तक उनका संरक्षण करने के लिए संकल्प दिलाया। छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण जागरूकता पर निबंध लिखकर अपनी प्रक्रिया को साझा किया। बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से पृथ्वी पर हरिया...