बलरामपुर, जुलाई 16 -- बलरामपुर, संवाददाता। बाबू हरिकांत स्मारक बाल भारती इंटर कॉलेज के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय शिक्षक प्रबंध समिति सदस्य एवं बच्चों ने एक-एक पौधे लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लिया। विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत प्रबंधक डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें फल व छायादार पौधे लगाए गए। इसमें नीम, चितवन, अशोक व आम आदि के पौधे शामिल हैं। पौधारोपण के बाद शिक्षकों ने उसके संरक्षण का संकल्प लिया। प्रबंधक ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचने के लिए पौधरोपण जरूरी है। सिर्फ पौधारोपण ही नहीं उसके संरक्षण एवं वृक्ष बनने तक उसकी देखभाल करना भी हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। इसलिए सभी लोग अपनी मां के नाम एक पौधे जरूर लग...