बलरामपुर, जून 16 -- बलरामपुर। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत तुलसीपुर के गुरुकुल सेवा समिति की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से पौधरोपण करते हुए उसके संरक्षण का संकल्प लिया। अभियान के तहत गुरुकुल सेवा समिति तुलसीपुर की ओर से पर्यावरण जागरूकता और संरक्षण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम पृथ्वी के लिए एकजुट हो रहा है पौधारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनमानस में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता और सहभागिता को बढ़ावा देना है। आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय स्कूलों, कॉलेजों व सामाजिक संगठनों के छात्र-छात्राओं सहित सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी ली। इस दौरान पौधरोपण अभियान, स्वच्छता जागरूकता रैली व प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाए गए। प्रतिभागियों को पर्य...