मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सिकंदरपुर स्थित महाकाल सेवा मंडली 30 सितंबर को काली मंदिर नवदुर्गा परिसर में होने वाली महाअष्टमी की महाआरती की तैयारी की समीक्षा बैठक रविवार को मंदिर परिसर में हुई। मंडली के अध्यक्ष मोहनीश कुमार ने कहा कि इस बार महाआरती पर्यावरण के अनुकूल करने का निर्णय लिया गया है l इसमें प्लास्टिक और उससे बने किसी उत्पाद का इस्तेमाल नहीं होगा। सदस्यों ने पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया l 2501 दीप से इस बार परिसर को सजाया जाएगा और प्लास्टिक फूलों का भी उपयोग नहीं होगा। महाआरती में बंगाल से ढाक बुलाया गया है l बैठक में अक्षय वत्स, रितिक, सिद्धार्थ, आशुतोष, सोना शर्मा, कल्पना शर्मा, उज्जवल सिंह, मनोज सिंह, कुंदन, अमित कुमार, अनमोल रंजन, रंजीत कुमार, धीरज, तृप्ति सिंह समेत अन्य थे।

हिंदी हिन्द...