मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- होर्डिंग लगाने को लेकर पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वाली 20 विज्ञापन एजेंसियों पर नगर पालिका ने शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। उक्त एजेंसियों को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। डीएम से हुई शिकायत पर नगर पालिका के अधिकारी पर्यावरण को लेकर सक्रिय हुए है। ईओ ने प्रभारी टीएस से सर्कुलर रोड पर लगे वैध और अवैध होर्डिंग की सूची मांगी है। पर्यावरण प्रेमी एंव कुश्ती कोच रहे जितेन्द्र सिंह ने डीएम उमेश मिश्रा से शिकायत की है कि होर्डिंर्ग लगाने को लेकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उनके द्वारा एक सामाजिक समिति बनाकर सरकूलर रोड पर पर्यावरण संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। सड़क के दोनों ओर हर वर्ष पेड पौधे लगाए जाते है। कुछ विज्ञान एजेंसियों के द्वारा होर्डिंग लगाने को लेकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया जा रहा...