बगहा, अगस्त 10 -- बेतिया। पर्यावरण की सुरक्षा के साथ-साथ नागरिक सुविधाओं का विस्तार करना जरूरी है।पर्यावरण संरक्षा को ही महत्व प्रदान करते हुए संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में अब लकड़ी की जगह कंक्रीट, बालू और सीमेंट से बने आराम बैंच लगाए जा रहे हैं। उक्त बातें नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने शनिवार को सागर पोखरा परिसर में लगाए जा रहे 20 आराम बैंचों के निरीक्षण के दौरान कही।उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत निगम के विभिन्न वार्डों में अब तक 82 और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अब तक करीब सवा दो सौ बैंच लगाए गए हैं। इसमें शहीद पार्क ,टाउन हॉल परिसर व जोड़ा शिवाला मंदिर आदि है। उत्तर वाली पोखरा चिल्ड्रन पार्क और नजर बाग पार्क में दस-दस, महारानी जानकी कुंवर महाविद्यालय परिसर 20, दुर्गा बाग में 12, महाराजा हरेंद्र किशोर पुस्तकालय परिसर में 25 के ...