हाथरस, नवम्बर 5 -- हाथरस। मंगलवार को ठुलई ग्राम पंचायत में सेंगर नदी के तट पर गंगा उत्सव का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी पीएम दीक्षित, प्रभागीय वनाधिकारी आरसी यादव,एएसपी अशोक कुमार, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता, खंड विकास अधिकारी सासनी, रेंजर हाथरस अमित गौड, डीपीओ, वन प्रभाग के कर्मचारी, ग्राम प्रधान के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस मौके पर बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। श्याम दहलवी के नेतृत्व में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभागीय वनाधिकारी ने गंगा संरक्षण के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। डीएफओ आरसी यादव ने कहा कि पर्यावरण के लिए नदियों का संरक्ष...