प्रयागराज, जून 6 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे की ओर से चल रहे विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़े के समापन समारोह पर रेलवेकर्मियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरित शपथ ली। सायंकालीन सत्र में स्पंदन क्लब में जीएम एनसीआर उपेंद्र चंद्र जोशी ने पर्यावरण पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान जीएम ने पर्यावरण पर स्वयं की लिखी एक कविता भी प्रस्तुत की। उन्होंने स्काउट-गाइड संगठन एवं पर्यावरण एवं गृहव्यवस्था प्रबंधन विभाग को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 50 हजार के पुरस्कार की घोषणा भी की। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष चेतना जोशी, ज्योति सिन्हा, ऋचा वर्मा आदि संगठन की पदाधिकारियों एवं सदस्याओं के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित रही। अपर महाप्रबंधक जे एस लाकरा, प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर यतेंद्र कुमार और डीआरएम रजन...