बुलंदशहर, जुलाई 3 -- अब पर्यावरण को बेहतर करने के लिए वृक्ष महाकुंभ मनाया जाएगा। एक जुलाई से सात जुलाई तक वन विभाग आमजन से लेकर नवजात को पर्यावरण प्रहरी बनाएगा। इस दौरान सात दिन में जन्मे नवजात बच्चों को ग्रीन गोल्ड मानते हुए प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। बच्चों के माता पिता को एक पौधा भेंट किया जाएगा। इस दौरान यह सकंल्प भी दिलाया जाएगा। जिस तरह आप बच्चे का ध्यान रखेंगे। उसी तरह इस पौधे का ध्यान रखेंगे। मंगलवार से इसकी शुरुआत हो गई है। सीएमओ डा. सुनील कुमार दोहरे ने बताया कि 30 जून की रात 12 बजे से एक जुलाई की रात 12 बजे तक सरकारी अस्पतालों में 52 बच्चे पैदा हुए हैं। इसमें जिला महिला अस्पताल में 12, खुर्जा अस्पताल में 12, सिकंदराबाद अस्पताल पर पांच, स्याना सीएचसी में चार, अनूपशहर सीएचसी में एक, तौली सीएचसी पर तीन, लखावटी पर एक, बीबीनगर पर एक...