छपरा, अप्रैल 22 -- छपरा, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। शहर के सारण एकेडमी विद्यालय में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य आमोद कुमार सिंह ने की।कार्यक्रम के दौरान पृथ्वी दिवस के महत्व, जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुक़सान, पर्यावरण संरक्षण, पृथ्वी व प्रकृति की रक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति सजग रहने और पृथ्वी की रक्षा के लिए छोटे-छोटे प्रयासों की प्रेरणा दी।इस अवसर पर विद्यालय समन्वय समिति के सदस्य अजीत कुमार राय ने ग्रामीण विकास बैंक की ओर से पृथ्वी दिवस के ध्येयों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी भाषण, गीत व पोस्टर के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए।अंत में शिक्षको...