रुद्रपुर, जुलाई 18 -- दिनेशपुर, संवाददाता। हरेला पर्व के तहत पर्यावरण संरक्षण के प्रति समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने पौधे लगाकर उनको संरक्षित करने का संकल्प लिया। 10 दिन तक चलने वाले अभियान के तीसरे दिन जीजीआईसी दिनेशपुर की छात्राओं ने शुक्रवार को प्रभारी प्रधानाचार्य हंसी जोशी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के स्लोगन लिखी तख्तियां हाथों में लेकर जागरूकता रैली निकाली। बाद में विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखना हम सबका कर्तव्य है। इससे पूर्व, इको क्लब फॉर्मेशन लाइट के तहत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम किया गया। इस दौरान कुसुम शाह, सरिता पाल, पूनम कुशवाहा, कमल उप्रेती, आरती कुशवाहा, तृप्ति कपूर, दीप पांडे, सुमन, कुमारी ...