रुद्रपुर, जुलाई 1 -- खटीमा, संवाददाता। लायन्स क्लब सेवा को पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया। क्लब के जोन चेयरपर्सन जितेंद्र पारुथी को यह सम्मान लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मिला। लखनऊ के आनंदा रिसोर्ट में लायंस इंटरनेशनल की अवॉर्ड सेरेमनी में लायन्स क्लब खटीमा सेवा जोन चेयरपर्सन जितेंद्र पारुथी को उनके द्वारा किए उत्कृष्ट सेवा कार्यों के कारण संस्था के मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन पीएमजेएफ पंकज बिजलवान व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ मुकेश जैन ने सम्मानित किया। क्लब को विभिन्न सेवा कार्य करने पर कई अवॉर्ड मिले। पूर्व में लायंस क्लब सेवा ने डायबिटीज, पर्यावरण, फूड फॉर हंगर के साथ ही मानव सेवा के कई कार्य करके, जरूरतमंदों को लाभान्वित किया। क्लब सदस्यों ने इस सम्मान के लिए डिस्ट्रिक्ट की पूरी टीम का आभार जताया।...