रामगढ़, अगस्त 11 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। राष्ट्रीय छात्र पर्यावरण प्रतियोगिता (एनएसपीसी) के बैनर तले रामगढ़ इंटर महिला कॉलेज में 11 अगस्त सोमवार को एक संगोष्ठी का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रदेश संयोजक सच्चिदानंद मिश्र एंव कॉलेज के प्राचार्या डॉ कंचन माला उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी गौतम कुमार महतो ने प्रेस बयान जारी कर दी। कहा कि कॉलेज के सभी विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में जुड़ना है। यह पूर्ण रुप से नि:शुल्क होगा। प्रतियोगिता के दौरान पर्यावरण से संबंधित विषय पर कुल 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। एप के माध्यम से ही प्रतिभागी जवाब दे सकेंगे। इसके बाद एप में ही उनका पर्यावरण संरक्षण राष्ट्रीय छात्र पर्यावरण प्रतियोगिता का एक सटिर्फिकेट प्राप्त होगा, जो विद्यार्थियों के हौसले को प्रोत्साहित करेगा। स...