सीवान, अगस्त 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । पर्यावरण संरक्षण छात्रों और हमारे भविष्य के लिए क्यों महत्वपूर्ण है। पर्यावरण पृथ्वी पर सभी जीवन का आधार है, जो हमें हवा, पानी और जीवित रहने के लिए अत्यंत जरूरी है। इसे बेहतर बनाने के लिए वन विभाग और जीविका से जुड़कर जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मुरारपट्टी निवासी पुतुल देवी ने पर्यावरण की रक्षा करने के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है। हाल ही में प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना एक पेड़ मां के नाम में इनके बेहतर कार्य को 15 अगस्त को प्रधानमंत्री तथा राष्ट्रपति के कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मेघा यादव ने इनके नाम की अनुशंसा राज्य को की। इनके बेहतर कार्य के चलते पूरे बिहार में अकेले पुतुल देवी के नाम को राज्य द्वारा अनुशंसा किया गया। जिन्हें राष्ट्रपति भवन से स्वतंत...