कानपुर, जुलाई 10 -- कानपुर। बदलते मौसम की चुनौतियों का सामना करने के लिए किसानों को आधुनिक और वैज्ञानिक तकनीक अपनानी होगी। वर्तमान समय में खेती केवल परंपरागत तरीकों से संभव नहीं है, बल्कि बदलते जलवायु परिवेश के अनुरूप तकनीकी नवाचारों को अपनाना आवश्यक है, ताकि फसलों की उपज पर कोई नकारात्मक प्रभाव न पड़े और उत्पादकता में वृद्धि हो सके। यह बातें विधायक नीलिमा कटियार ने शुभारंभ के मौके पर कहीं। चन्द्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कृषक भवन में जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2025 का आयोजन किया गया। डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा, किसानों की लागत घटाकर उनकी उत्पादकता को बढ़ाना प्राथमिकता है। हमें ऐसे ठोस प्रयास करने होंगे, जिससे किसान न्यूनतम लागत में अधिकतम पैदावार कर सकें और उनकी आय में निरंतर वृद्धि सुनिश्चित हो सके।...