बुलंदशहर, अगस्त 11 -- संवाददाता, सामाजिक संस्था लक्ष्य फाउन्डेशन ने मोहल्ला रामनगर करनपुरी में पौधारोपण किया। इस दौरान फलदार व छायादार आम, जामुन, नीम, बेल आदि के दर्जनों पौधे रोपे गए। इस अवसर पर लक्ष्य फान्डेशन के अध्यक्ष नवनीत शर्मा एडवोकेट ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है। वृक्षारोपण जैसे कार्य को आज के परिवेश में जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। संस्था के पदाधिकारी रामकुमार कौशिक ने कहा कि जितनी ज्यादा हरियाली विकसित होगी, उतना ही अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार होगा। दीपक बंसल ने कहा कि पेड़ हमें विभिन्न प्रकार के फलों और सब्जियों की प्रचुरता प्रदान करते हैं। पेड़ पौधे मानव जीवन का आधार हैं, यह न केवल पर्यावरण को स्वच्छ करते हैं बल्कि हमें स्वस्थ जीवन भी प्रदान करते हैं। हरीश सैनी, प्र...