मधेपुरा, जुलाई 27 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पिपराही में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजन किया गया। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार ने बताया कि पौधों से ही हमारा कल है। बच्चों में विद्यालयी स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम से पर्यावरण की सुरक्षा की जागरूकता बढ़ेगी। शिक्षक अशोक कुमार ने कहा पर्यावरण को लेकर विश्व स्तर पर चल रहे मुहिम का सभी को हिस्सा बनना चाहिए। शिक्षक रोहित कुमार ने बढ़ते वैश्विक तापमान को चुनौती बताते हुए कहा कि पौधरोपण से ही इस चुनौती से पार पाया जा सकता है। शिक्षिका अरूणा ने बच्चों को पर्यावरण के महत्व को रेखांकित किया। शिक्षिका सुभाषित ने बताया कि पौधरोपण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों में क्लब का गठन किया जा रहा है। प्रधान शिक्षक सारंगधर कुमार ने कहा कि बच्चों को पर्यावरण से जोड़ना बह...