बक्सर, जुलाई 28 -- सम्मेलन जिलास्तरीय गोंड आदिवासी समाज सम्मेलन में हुई पूजा समाज मे जल-जीवन-हरियाली बचाने का लिया संकल्प फोटो संख्या-16, कैप्सन- सोमवार को ढकाईच गांव में गोंड आदिवासी सम्मेलन में उपस्थित लोग। डुमरांव, संवाद सूत्र। अनुमंडल के ढकाइच शिव मंदिर परिसर में सोमवार को अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ द्वारा आयोजित सम्मेलन और वनदेवी बहरवार पूजा धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गजाधर गोंड व संघ के जिलाध्यक्ष छीटेश्वर गोंड ने किया। बतौर मुख्य अतिथि बिहार अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य प्रेमशीला गोंड, महिला आयोग की पूर्व सदस्य डॉ. सुजाता सुमरोई, संघ के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद गोंड सहित अन्य शामिल रहें। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि वनदेवी की पूजा गोंड समाज की परंपरागत पूजा है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज को जोड़ने में पूजा पाठ...