गया, जून 5 -- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को गया जी स्थित राज्य वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर मंत्री डॉ. प्रेम कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधा लगाया। मंत्री डॉ. कुमार ने आमजन से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि वर्तमान पर्यावरणीय संकट से निपटने का सबसे सरल और प्रभावी उपाय पौधरोपण है। उन्होंने कहा प्राकृतिक संसाधनों का संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे अत्यंत आवश्यक हैं। हमें अपने आने वाले पीढ़ियों के लिए हरियाली को सुरक्षित रखना होगा। माइक्रोप्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर जताई गंभीर चिंता इस अवसर पर वन संरक्षक गयाजी अंचल सह मुख्य वन संरक्षक एस सुधाकर ने इस वर्ष की थीम प्लास्टिक प्रदूषण को हराएं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एकल उपयोग प्लास्टिक और ...