अल्मोड़ा, जून 5 -- अल्मोड़ा। जिले भर में गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। पौधारोपण, साफ-सफाई के अलावा साइकिल रैली, क्रॉस, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम की आयोजित हुए। लोगों ने पर्यावरण की रक्षा और संवर्धन का संकल्प लिया। गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यटन विभाग की ओर से साइकिल रैली व क्रीड़ा विभाग की ओर से क्रॉस कंट्री दौड़ हुई। नगर निगम के सहयोग से कचरा निस्तारण, सफाई के साथ-साथ पौधारोपण किया गया। डीएम आलोक कुमार पांडेय व एसएसपी देवेंद्र पींचा ने तहसील परिसर रानीखेत में पौधारोपण किया। वहीं, मल्ला महल में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत हुए। सीडीओ दिवेश शासनी ने पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक से मुक्ति की शपथ दिलाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...