गुड़गांव, अक्टूबर 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मिलेनियम सिटी में सोमवार को इको फ्रैंडली तरीके से दीपावली मनाने का आह्वान किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से आह्वान कहा गया कि दीपावली पर मिट्टी के दीये जलाएं, परम्परागत भारतीय सामान से घर-द्वार सजाएं व पटाखों को अलविदा कहें, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रहे। डीसी अजय कुमार ने कहा कि लोगों का पर्यावरण के बीच हमेशा एक अटूट संबंध रहा है। पर्यावरण के साथ यह संबंध जीवन मूल्यों पर आधारित रहा है लेकिन वर्तमान परिपेक्ष्य में जिस तरीके से वायुमंडल में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। इसके मद्देनजर गुरुग्राम वासी मिलकर अपने पर्यावरण को अपनी भावी पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखें, यह हम सबकी जिम्मेदारी है। डीसी ने कहा कि सभी वासियों को इस दीपावली पर पटाखों का प्रयोग नहीं करने का संकल्प लेना चाहिए। पटाखे ...