प्रयागराज, जून 5 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पौधरोपण किया गया। संपत्ति कार्यालय के तत्वाधान में 'स्वच्छ परिसर-हराभरा परिसर की अवधारणा के साथ कुलसचिव प्रो. आशीष खरे की अध्यक्षता में ईश्वर टोपा कॉम्प्लेक्स के लॉन में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार कनौजिया, संयुक्त कुलसचिव संजय उपाध्याय, वित्त अधिकारी डॉ. हिमांशु श्रीवास्तव, प्रो. शिव प्रसाद शुक्ल और संपत्ति अधिकारी राजीव मिश्र ने पौधे लगाए। प्रो. खरे ने कहा कि पर्यावरण की अनदेखी से ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ़ रही है। इसी क्रम में भूगोल विभाग, मध्यकालीन और आधुनिक इतिहास विभाग सहित कई विभागों में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने परिसर में पौधारोप...